बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने पंचायत का किया औचक निरीक्षण
MUKESH KUMAR
नामकुम: नामकुम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने गुरूवार को पंचायत भवन लालखंटगा का निरीक्षण के दौरान मनरेगा के 15वें वित के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में त्रुटियों में सुधार हेतु का निर्देश दिया और खरसीदाग के सामुदायिक भवन के मरम्मतीकरण का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सामुदायिक भवन जो की काफी जर्जर था, जिसे मरम्मती के बाद उपयोग किया जा रहा है। वहीं खरसीदाग के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या के 514 उपस्थित आंगनबाड़ी व सेविका एवं सहायिका से कार्यो व योजनाओं की जानकारी लेते हुए बच्चों की संख्या नामांकित बच्चों की संख्या से उपस्थित बच्चों की संख्या काफी कम होने पर लापरवाही व गड़बड़ी किसी हाला में बर्दाश नहीं करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया और भी केंद्र जो सामुदायिक भवन में चल रहे जो जर्जर स्थिति में है उसे अभिलंब मरम्मती करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर मुखिया पुष्पा तिर्की, पूर्व मुखिया रितेश उरांव सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता, विश्वजीत यादव आदि उपस्थित थे।