Eksandeshlive Desk
रांची : सोमवार के दिन सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी रांची के तत्वावधान में काली मंदिर मेन रोड के पास जरूरतमंदों को चार बैग कपड़े दिए गये और साथ में मिठाई खाने के लिए पैसे भी दिए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा उपस्थित थे। उन्होंने अपने हाथों से कपड़े और पैसे दिए। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने सभी गण्यमान्य लोगों से अपील की कि मानवता इंसानियत सर्वोपरि है। मानवता की सेवा ही ईश्वरीय सेवा है। यह काम सबसे बड़ा है। इसलिए हम लोगों को चाहिए कि गरीबों, जरूरतमंदों, बीमारो की मदद करते रहे। हर तरह से सहयोग करते रहे। यह बहुत बड़ा शुभ कार्य है।