भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है : मल्लिकार्जुन खरगे

Politics States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यानी 20 मई को वोट डाला जाना है इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल स्थित ब्लॉक मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । हजारों की संख्या में जुटी भीड़ खड़गे साहब को सुनने पहुंचे थे हालांकि कार्यक्रम नियत समय से काफी देर से शुरू हुए लेकिन लोग उन्हें सुनने के लिए मौजूद नजर आए । खरगे साहब ने मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को धर्म के आधार पर बताते हुए अपना उल्लू सीधा करना चाहती है लेकिन कांग्रेस जोड़ने की राजनीति करती है तोड़ने की नहीं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 16 लाख करोड रुपए अमीरों के कर्ज माफ कर दिए लेकिन गरीब किसानों के कर्ज माफ करने में वह असमर्थ हैं । यदि उनकी सरकार आई तो₹100000 सालाना जो उन्होंने वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा । इसके साथ ही मुसलमान और दलितों को विशेष ध्यान में रखते हुए जाति आधारित जनगणना करवरकर उन्हें उनका अधिकार दिलाया जाएगा ।जनसभा को संबोधित करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत कुमार सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थी उन्होंने भी मंच से जमकर हुंकार लगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी बनाम जनता है । आज तक भारतीय जनता पार्टी तानाशाह की भूमिका में रही है उन्होंने केवल अपने मन की बात की है जनता के मन की बात नहीं सुनी है । आज गरीब ठगा सा महसूस कर रहा है इस बार का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला है । चुनाव तो आने वाले समय में है लेकिन परिणाम आज ही दिख रहा है कि जनता चुनाव जीत चुकी है । पूरे सभा में गौर करने वाली बात यह रही की पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पौत्र यानी भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा के पुत्र आशीर सिंजा ने भी आज मंच पर शिरकत किया इससे लोगों में काफी बड़ा संदेश जाने के संकेत दिख रहे हैं ।