श्रीश्री सूर्य षष्ठी सात दिवसीय महायज्ञ संपन्न, मां भगवती जागरण का हुआ आयोजन

Religious States

Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा नलकारी नदी तट स्थित छठ मईया मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्रीश्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ सोमवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हवण-पुर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। महायज्ञ की सफलता को लेकर रात्रि में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का उद्घाटन मुख्य अतिथि भुरकुंडा पीओ मनोज कुमार पाठक, सतीश सिन्हा, योगेन्द्र सिन्हा, दीपक प्रसाद, संजय वर्मा, संजय मिश्रा, जग्गू घांसी, संजय यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर भुरकुंडा पीओ मनोज पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजनो से क्षेत्र में भक्ति का संचार बढ़ता है। साथ ही श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबकी लगाने का अवसर मिलता है। पीओ श्री पाठक ने कहा कि भक्ति आयोजनो से क्षेत्र में हरियाली-खुशहाली व सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके पूर्व पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद ज्योत जलाकर जागरण की शुरूआत हुई। भक्ति जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद जागरण मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन व भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रद्धालु महिला-पुरूषों को रात भर झुमाए रखा। इस दौरान भजन गायक व गायिकाओं द्वारा गाये गये युग राम राज का, अरे द्वार पालों, ये गणेश के पापा, राम सिया राम, राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी आदि भक्ति गीतों पर देर रात तक श्रद्धालु नाचते-गाते दिखें। वहीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी भक्ति जागरण का आनंद लेने पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संजय मिश्रा, संजय वर्मा, संजीत राम, दीपक कुमार, सतीश सागर, शशि सागर, रवि दीप, विजय कुमार, अमृत कुमार विक्रम, योगेंद्र करमाली, कुमार आलोक, राजन राउत, संजय यादव, उपेंद्र शर्मा, अजय पासवान, दीपक भुइयां, विजय, शंकर, डब्लू पांडेय, राजगीरी, सुशील सिंह, विक्रम, विक्की, सौरव, सुदीप, मधुकर, गुरदयाल ठाकुर, श्रीनिवास अग्रवाल, डीके पंडित, अप्पू मिश्रा, उपेंद्र शर्मा, उत्तम सिन्हा, रमाकांत दूबे आदि का विशेष योगदान रहा।