Eksandeshlive Desk
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के आरंगी टंगराटोली में शुक्रवार की शाम 4 बजे पिकप वाहन की टक्कर में स्कूटी सवार बड़काडीह ग्राम निवासी मोती कुमार महली की मौत हो गई। वहीं मोती के अन्य साथी अजय उरांव, बिफया उरांव द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाबत मृतक का साथी अजय उरांव ने बताया कि वह मोती और दोनों दोस्त साथ आरंगी गांव गये थे। वही आरंगी में हम और बिफया रुके हुए थे। जहां मोती अपनी फूआ के घर से घूमकर आने की बात कह कर स्कूटी लेकर निकला था। इसके बाद आरंगी टंगरा टोली के समीप पिकअप वाहन से टक्कर हो गई।