नगर निगम के अधिकारियों से तंग आकर रांची फुटपाथ दुकानदार संघ के हजारों लोगों ने राजभवन को घेरा

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : सर्वप्रथम जयपाल सिंह स्टेडियम से झंडा डंडा लेकर हजारों की तैदाद में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बैनर तले फुटपाथ दुकानदारों ने जयपाल सिंह रांची की ओर से बड़ी रैली निकल गई जो राज भवन के समक्ष जाकर गगन भेजी नारों के साथ सभा में तब्दील हो गई, सभा की अध्यक्षता फुटपाथ दुकानदार संघ के नेता संदीप कुमार वर्मा, संचालन विकास वर्मा ने किया, मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव अशोक यादव, जिला सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की बड़े-बड़े पूंजीपति पर के लोग खुदरा व्यापार में लाखों करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं तो सरकार को मोटी रकम देकर पूरे देश में मोल का जाल बिछा रहे हैं, ऑनलाइन के नाम पर लाखों करोड़ों की कारोबार हो रहा है, जिसका संरक्षण केंद्र एवं राज्य की सरकार दोनों कर रही है, बड़े-बड़े मोल एवं ऑनलाइन व्यापार की बढ़ावा देने के लिए शहरों में फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है पूंजीपतियों के मॉल में साग सब्जी से लेकर दूध पनीर और हर आवश्यक वस्तु सस्ते दर पर दिया जा रहा है, ताकि देश की खुदरा कारोबार फुटपाथ दुकानदारों को बर्बाद किया जा सके, जबकि फुटपाथ दुकानदार देश के 80% से अधिक लोगों को सस्ते दर पर सामान मुहैया कराता है, रांची में 9 साल बीत जाने के बावजूद नगर निगम टाउन भेडिंग कमेटी की चुनाव नहीं कराया, दुकानदारों की सर्वे नहीं कराया और ना ही 2009 2014 एवं 2017 में फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनाए गए कानून को लागू किया इसीलिए दुकानदारों के मांगों को समर्थन करते हुए भारतीय कांग्रेस पार्टी एवं ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने बड़ी लड़ाई की घोषणा की, नेताओं ने कहा कि अगर समय रहते हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो यह रांची के आंदोलन पूरे झारखंड में जाएगा जरूरत पड़ेगा तो बड़े आंदोलन में तब्दील होगा और आने वाले दिन में विधानसभा भी हम खेलेंगे सारे कानून को लागू करते हुए बेदखली पर रोक लगाने की मांग की है ,नगर निगम लाठी डंडा के बल पर अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को हटा रही है, जबकि फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमण कार्य नहीं है यह सब एक राजनीतिक साजिश के तहत बड़े-बड़े कारोबारी की संरक्षण देने के लिए उनके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए फुटपाथ दुकानदारों को समाप्त करना चाहते हैं इसलिए यह लड़ाई बड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी और वृहद आंदोलन में जाएगी जब तक यह मांग नहीं मानी जाएगी आंदोलन क्रमवार चलता रहेगा।

Spread the love