Ashutosh Jha
काठमांडू : प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से नेपाल के लिए भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मुलाकात की। प्रधानमंत्री निवास, बालुुवाटार में हुए इस भेट में भारत के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी आक्रमण के कारण भारत–पाकिस्तान बीच उत्पन्न तनाव और घटनाक्रम के बारे में राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री ओली को जानकारी दी है। ये जानकारी प्रधानमंत्री के सचिवालय ने दी है।
उन्होंने दावा किया कि भारत ने हमले के स्थान पर जवाबी कारवाई की, लेकिन यह प्रचार कि भारत ने जेट हमला किया, सच नहीं है। सचिवालय ने यह भी बताया कि राजदूत श्रीवास्तव ने घटना के संबंध में गुरुवार को नेपाल सरकार द्वारा सार्वजनिक किए गए बयान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ओली ने सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ रुख के अनुरूप आतंकवादी हमले की निंदा की तथा कहा कि नेपाल विश्व शांति का पक्षधर है। सचिवालय ने यह भी कहा कि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि नेपाल किसी भी विरोधी शक्ति को अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपनी भूमि का प्रयोग करने की अनुमति नहीं देगा।