Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़) : रेल सुरक्षा विभाग पूर्व मध्य रेल धनबाद द्वारा शुक्रवार को भदानीनगर क्षेत्र के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन परिसर में रेल संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारतीय रेलवे के संरक्षा विभाग के सौजन्य से दस्तक नाट्य मंच धनबाद की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे यात्रियो को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम में दस्तक नाट्य मंच के माध्यम से संरक्षित रेल, सुरक्षित रेल का नारा बुलंद करते हुए कुछ गलतियों व भूलों के कारण होनी वाली दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर यात्रियों व उपस्थित लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से रेलवे फाटक के बंद होने पर पास ना करने, अन्मैन्ड फाटक पर दोनों तरफ देखकर सुनिश्चित होने के बाद ही रेलवे क्रॉसिंग पार करने, अन्मैन्ड स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फोब का इस्तेमाल करने, प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मोबाइल फोन व इयर पैड का इस्तेमाल न करने, यात्रा के दौरान रेल (गाड़ियों) में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलने, स्टेशन परिसर पर रेल में धूम्रपान करने सहित कई अन्य महत्वूपर्ण जानकारियां लोगों को दी गई। मौके पर यातायात निरीक्षक किशोर कुमार, स्टेशन प्रबंधक पीके बख्सी, स्टेशन मास्टर भारत भुषण, सुनील, प्वाइंट्समैन रंजीत कुमार, कामा मुंडा सहित रेलवे विभाग के कई अधिकारी मौजूद थें .