भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान : डॉ. बी. वीरा रेड्डी

360° CCL Religious


sunil Verma
Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटिड मुख्यालय दरभंगा हॉउस रांची सहित कमांड क्षेत्रों में संविधान दिवस रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर सीएमडी, सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी , निदेशक आर. बी. प्रसाद, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक बी. साईराम, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित आल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाई कोआर्डिनेशन काउंसिल (सीसीएल) के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। वर्ष 2015 में संविधान निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष में संविधान दिवस की शुरूआत हुई। 26 नवंबर 2015 को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र के फैसले को अधिसूचित किया था। सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है. उन्होंने कहा कि संविधान में देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्यों , सरकार की भूमिका आदि की शक्तियों का वर्णन किया गया है. डॉ रेड्डी ने कहा कि 26 नवंबर का दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है।निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि वह दिन है जब भारत में ऐसी किताब बनकर तैयार हुई जिसने हर भारतीय को समानता का अधिकार दिया, हर भारतीय को खुलकर जीने का अधिकार दिया, हर भारतीय को अपने फैसले खुद लेने का अधिकार दिया। ब्रिज किशोर पासवान, महामंत्री ,आॅल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाई कोआर्डिनेशन काउंसिल (सीसीएल) ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान रचयिता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा संविधान का निर्माण हुआ और पूरे विश्व में भारत का सविंधान के कारण अलग पहचान है.

इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हॉउस में स्थापित डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर डॉ. बी. वीरा रेड्डी , श्री आर. बी. प्रसाद, श्री हर्ष नाथ मिश्र, श्री बी. साईराम, श्री पंकज कुमार सहित यूनियन के माननीय सदस्यगण और प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष द्वारा श्रद्वा के फूल चढ़ाए गए।

सीएमडी , सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हिंदी में पढ़ा और उपस्तिथ सभी ने उद्देशिका को दोहराया ।

श्री वी. पी. जोबी , विधि विभाग के विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा मित्तल द्वारा किया गया।