बिरसा जयंती हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ek Sandesh Live Sports

Amit Ranjan

सिमडेगा: प्रखंड के बोलबा कादोपानी में बिरसा जयंती हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच कसीरा बनाम दूरी चोखा के बीच आयोजित हुई। जिसमें कसीरा की टीम तीन गोल से जीत दर्ज किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झापा युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का के द्वारा किया गया। वही विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा सिमडेगा जिले को खेल के नगरी के रूप में जाना जाता है और यहां सभी खेलों को प्राथमिकता दी जा रही है। आने वाले दिनों में सिमडेगा जिला खेल के हब के रूप में जाना जाएगा। क्योंकि यहां पर खेल और खिलाड़ी के प्रति लगातार झारखंड पार्टी समर्पित होकर कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने की बात कही ताकि सिमडेगा से बाहर चलकर देश-विदेश में जिले का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि लगातार यहां के खिलाड़ी जिस प्रकार परचम लहरा रहे हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसीलिए आप सभी उनका आदर्श और उनके संघर्ष को याद करते हुए खेल ताकि बेहतर खेल एक बेहतर खिलाड़ी बन सके। झारखंड पार्टी के लिए पूरा सहयोग करेगी। मौके पर अमन खेस, बाबूराम लकड़ा, चिराग बाड़ा, संध्या डांग, रसाल ख़लखो, बिरसा मांझी सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।