Ashutosh Jha
काठमांडू। नेपाली सेना के मानद जनरल रैंक प्रदान करने की विशिष्ट परंपरा का सम्मान करने के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ, इंडियन आर्मी जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम पांच दिवसीय यात्रा पर काठमांडू पहुंचे।
मेजर जनरल मधुकर सिंह कार्की ने जनरल अशोक राज सिगदेल, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ, नेपाली आर्मी की ओर से और कर्नल वी सुब्रमण्यम, नेपाल में भारत के रक्षा सहचारी ने जनरल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में, जनरल ने नेपाल में भारत के राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव के साथ बातचीत की और भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।