Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत न्यू नगर भवन में मंगलवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के आदेशानुसार जिला खेल विभाग के बैनर तले हेल्थ एंड फिटनेस थीम पर जिला स्तरीय नेशनल यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थेमेटिक कंपटीशन एंड एक्टिविटीज प्रोग्राम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की सुषमा मिंज, द्वितीय स्थान इसी कॉलेज की सोनी थापा एवं तृतीय स्थान प्लस टू नदियां हिंदू उच्च विद्यालय के शिवराम प्रजापति प्राप्त किए।
ग्रुप फॉल्क सॉन्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की सुचित्रा हेंब्रोम ग्रुप, द्वितीय स्थान अभिराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडु के लखेश्वरी सोरेन ग्रुप एवं तृतीय स्थान प्लस टू नदियां हिंदू उच्च विद्यालय के कहकासा परवीन ग्रुप प्राप्त किए। एकल फॉल्क सॉन्ग स्लो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रतीक्षा, द्वितीय स्थान इसी कॉलेज की रेणु कुमारी एवं तृतीय स्थान अविराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडू के निरुपति कुमार साहू प्राप्त किए। एकल फॉल्क डांस स्लो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की निर्मला बक्शी, द्वितीय स्थान इसी कॉलेज की सुनीता बिरुवा एवं तृतीय स्थान अविराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडू के नम्रता टोप्पो प्राप्त किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बलदेव साहू महाविद्यालय की रौनक कुमारी, द्वितीय स्थान अभिराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडू की संध्या कच्छप एवं तृतीय स्थान इसी कॉलेज की नम्रता टोप्पो प्राप्त की। स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिया पन्ना, द्वितीय स्थान प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के रंजन ठाकुर एवं तृतीय स्थान अविराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडू के अंकित श्रीवास्तव प्राप्त किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्सुलाईन वूमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रभा कुमारी, द्वितीय स्थान इसी कॉलेज की रिभा कुमारी एवं तृतीय स्थान अविराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुडू की जसीमा खातून प्राप्त किए। सभी सफल प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा सहित अन्य अतिथियों ने सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने सभी सफल प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए जिला स्तर से सफल होकर राज्य स्तर पर जाने का दिशा निर्देश दिए कहा कि आप अच्छे मेहनत से मुकाम हासिल कर जिला राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल ने किया। निर्णायक की भूमिका में धनंजय तिवारी, डॉ मंजिला, डॉ सिस्टर शीला, पूनम शर्मा, बबलू उरांव, अरुण राम, गणेश लाल, शबनम, प्रीतम कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारुक खान, बीएड कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ मंजिला की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला खेल विभाग के अनुसेवक सह ग्राउंड मैन लखन राम सहित विभिन्न विद्यालय, कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।