Eksandeshlive Desk
भावनगर/अहमदाबाद : गुजरात के सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावनगर जिले के त्रापज के पास मंगलवार सुबह एक निजी बस, सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, भावनगर के पास त्रापज के पास हाईवे पर एक डंपर में खराबी आ गई और ड्राइवर ने उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच सूरत से राजुला जा रही एप्पल ट्रैवल्स की बस डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बस चालक वल्लभ सोंडभाई मकवाणा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस सूरत से राजुला जा रही थी, इसी बीच त्रापज के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई। रास्ते पर कोई पत्थर नहीं रखा गया था इसलिए डंपर की तरफ ड्राइवर का ध्यान नहीं गया और जबतक उसने बस को संभालने की कोशिश की, बस नियंत्रण से बाहर हो गई। हादसे में मरने वालों में गोविंद भारतभाई कवाड, तमन्ना भरतभाई कवाड, ख़ुशीबेन कल्पेशभाई बरैया, जयश्री महेशभाई नकुम, चतुरबेन मधुभाई हादिया और कलाभाई बल्दानिया शामिल हैं। गोविंद और तमन्ना भाई-बहन थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री और भावनगर के सांसद निमुबेन बामभनिया ने दुर्घटना की जानकारी भावनगर अस्पताल के अधिकारियों को देते हुए घायलों की उचित देखभाल के निर्देश दिए। वे लगातार कलेक्टर के संपर्क में रहे और प्रशासन को अलर्ट करते हुए दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर हरसंभव मदद के निर्देश दिए। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर भावनगर के मेयर भरत बराड, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजू रबाडिया और अन्य सदस्य घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।