देश भर में लोगों को साफ पानी की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के व्दारा जल जीवन मिशन के तहत नल –जल योजना शुरु की गई है. 19 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक देश के सभी घरो में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नल-कनेक्शन प्रदान किया जाना है. जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में भी लगभग 60 लाख परिवारों को इससे फायदा मिलना है. लेकिन राज्य में इस योजना की रफ्तार काफी धीमी है. आंकड़ों की मानें तो चार सालों में अब तक 20.41 लाख परिवारों तक ही पानी पहुंचाया जा सका है.
बजट का पैसा भी नहीं हो पाया खर्च
इस योजना के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने सभी राज्यों को मार्च 2024 तक घरों में 100 फीसदी कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया है। इसके के लिए केंद्रीय बजट में 50 हजार करोड़ रु. का प्रावधान किया गया। झारखंड में केंद्र और राज्य की ओर से इस पर 18451.47 करोड़ रु. खर्च करना है, लेकिन झारखंड में केंद्र और राज्य का हिस्सा मिलाकर कुल 3170.79 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड के रामगढ़ जिले में इस योजना के तहत सबसे अच्छा काम किया गया है. वहीं सबसे बुरी स्थिति पाकुड़ की है. राजधानी रांची के कई इलाकों में पानी की भारी समस्या है. स्थिति ऐसी है कि बोरिंग भी सूखते जा रहे है, सप्लाई से भी पानी अनियमित आता है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रांची में लगभग सभी घरों में हॉस्टल या लॉज का संचालन होता है ऐसे में पानी की समस्या में विद्यार्थियों को खासकर परेशानी होती है. पानी की इस समस्या पर ध्यान देना अतिआवश्यक है.
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन का कहना है कि- कोरोना के कारण योजना पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन 2024 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सभी जिलों में बैठक कर प्रगति की जानकारी ली जा रही है।
झारखंड में इस योजना को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा भी सामने आया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक हजारीबाग जिले में 100 फिसदी नल कनेक्शन का डाटा दिखाया गया.एमआईएस के अनुसार 15 अगस्त 2019 से अप्रैल 2023 तक झारखंड के 4,424 गांवों में से 1,653 में 100% काम पूरा कर दिया गया है। हजारीबाग के 8 गांवों बरकनगांगो, घरसारी, मझौलिया, बुंडू, भुताही चानो, गुरकुवा, बेला मुंडवार और चिरूवा में 100% कनेक्शन दिखाया गया है। लेकिन यह कनेक्शन सिर्फ कागजों पर ही पूरा हो पाया है. हजारीबाग अंचल के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी भी मानते हैं कि यह वेरीफाइड आंकड़ा नहीं है।
जल जीवन मिशन के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में अभी भी 40 लाख परिवारों में नल का कनेक्शन पहुंचाया जाना बाकी है, यह लक्ष्य 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करना है. इसके लिए जरुरी होगा कि प्रतिदिन लगभग तीन हजार घरों को नल कनेक्शन से जोड़ने का काम हो तभी निर्धारित समय पर लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा.