बहेरा पंचायत भवन घाटो रोड का किया गया शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चुरचू /हजारीबाग: चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत में  डीएमएफटी मद से बनने वाले, पंचायत भवन घाटो रोड से बरगद पेड़ तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो , जिला परिषद सदस्य वासुदेव करमाली, मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर किया गया।

मांडू विधायक श्री महतो ने कहा की झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जमीन पर उतारा जा सके इसके लिए हम काम कर रहे हैं। पंचायत मुखिया देवकी महतो ने कहा की हमारा कोशिश है, अपने पंचायत में बच्चे सारे कार्यों को अपने द्वारा या सरकार के सहयोग से पुरा करने एवं करवाने का काम करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो , प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, मुखिया देवकी महतो, बहेरा पंचायत उप मुखिया शिवचंद मुर्मू पंचायत समिति सदस्य आशा राय, पंचायत समिति शक्ति देवी, वार्ड सदस्य अजहरुद्दीन अंसारी,बिरसा टुडू, जावेद अली, विकास कुमार, वासुदेव महतो, मुंतज़िर अंसारी, दीप नारायण महतो, सुरेश महतो, सुमित्रा देवी, सहीत कई लोग मौजूद थे।