भले एक पुराना कोट ही पहने लेकिन पुस्तक एक नयी ही ले: प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा

Ek Sandesh Live

सेंट जेवियर्स कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन

Sunil Verma

रांची: सेंट जेवियर्स कॉलेज के फादर सी. डीब्रावर सभागार में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा, एसजे एवं उप-प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
उद्घाटन के मौके पर कॉलेज के शिक्षक, प्रदर्शनी के आयोजक मेसर्स लोहिया ग्रंथालय एवं लोहिया बुक्स इंटरनेशनल के अशोक लोहिया, दीपक लोहिया, आकर्ष लोहिया, साक्षी लोहिया एवं सभी प्रकाशक तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा एसजे ने कहा कि छात्रों को प्रिंट पुस्तकें जरूर ख़रीदनी एवं पढ़नी चाहिए। आज के बदलते समय डिजिटल युग मे भी प्रिंट पुस्तको का कोई बराबरी नही है। उन्होंने एक सूक्ति भी कही की “भले एक पुराना कोट ही पहने लेकिन पुस्तक एक नयी ही ले”। फादर नबोर खुद भी एक पुस्तक प्रेमी है और उन्होंने कहा कि मेरा अपना पुस्तकों का एक बड़ा कलेक्शन है जो कि एक ट्रक से भी ज्यादा होगा।
उप-प्राचार्य डॉ. फादर प्रदीप ने भी पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला।धन्यवाद ज्ञापन साक्षी लोहिया ने किया। ज्यादातर पुस्तकें छात्रों के कोर्स पर आधारित एवं NEP आधारित है। हिमालया पब्लिशिंग मुम्बई, एस. चाँद नई दिल्ली, रावत पब्लिकेशन जयपुर, नरोसा पब्लिशिंग कोलकाता, ओरिएंट ब्लैकस्वान कोलकाता, यूनिवर्सिटी प्रेस हैदराबाद, टैक्समैन नई दिल्ली, वाणी प्रकाशन नई दिल्ली, विकास पब्लिकेशन नई दिल्ली, कल्याणी पब्लिशर्स नई दिल्ली एवं लोहिया ग्रंथालय के स्टाल प्रदर्शनी के आकर्षण है। प्रदर्शनी में आर्ट्स, कॉमर्स साइंस, साहित्य एवं अन्य विभिन्न विषय की पुस्तकें हिंदी एवं इंग्लिश में उपलब्ध है।