बहन, बेटियों को अपने समाज, क्षेत्र के विकास में भी आगे आना चाहिए : आदित्य विक्रम जयसवाल

360° Ek Sandesh Live Entertainment In Depth

गृह लक्ष्मी सम्मान समारोह में बोले
by sunil Verma
राँची: बी डिफरेंट इवेंट की ओर से आईएसएम कैंपस में गृह लक्ष्मी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश डेलीगेट आदित्य विक्रम जयसवाल उपस्थित हुए। जहां गृहणी को समान्नित किया गया । साथ ही साथ सितारे सीजन 2 का भी समापन हुआ। सितारे सीजन 2 में फैंसी ड्रेस, ड्राइंग ,पेंटिंग ,डांस और सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने बी डिफरेंट इवेंट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन से भारतीय संस्कृति, रहन सहन शिक्षा के प्रति बढ़ावा मिलता है, साथ साथ ही साथ नये नये प्रतिभावान छात्रों की पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश की शान बहन, बेटियों को अपने समाज, क्षेत्र के विकास में भी आगे आना चाहिए। समाज में हमेशा सबको समांतर समझना चाहिए। इस मौके पर गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में डॉक्टर गंगा प्रसाद, अर्शद उमैद के साथ निगार सुल्ताना भी थी। वहीं गेस्ट के रूप में जितेंद्र कुमार बर्नवाल, परमिंदर कौर, कुमार गेल्टो व मीरा देवी उपस्थित हुऐ। सितारे सीजन में जूरी की भूमिका में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साधना कुमर, सिंगिंग मे नंदना रॉय, डांस मे इंद्र जीत, पेंटिंग में साबिर हुसैन समल्लित हुए। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने में डायरेक्टर प्रियंका जायसवाल, साधना कुमर, संजना शर्मा , वैष्णवी , प्रिया , नीरजा, विनोद कुमार,शाहिद रहमान ,आसिफ खान अरमान अंसारी व अन्य उपस्थित रहे ।