भू-अर्जन योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Ek Sandesh Live States

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में अब तक की गई प्रगति की गहन समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों से योजनावार विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ने विशेष रूप से भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन से जिले के विकास कार्यों को गति मिलेगी, अतः सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अमर जॉन आईन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love