भू- माफिया के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का एसएसपी ने दिया निर्देश

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रांची में भू-माफिया के विरूद्ध लंबित कांडो को लेकर एसएसएपी चंदन कुमार सिंहा के नेतृत्व में शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक- बी कॉफ्रेंस हॉल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में भू- माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं अविलंब गिरफ्तार करने को आदेश दिया गया। वही अनुसंधानकर्ता द्वारा कांड के अनुसंधान में शिथिलता बरतने वाले आईओ के विरूद्ध निलंबन एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। भू- माफिया के जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करने,सीसीए की कार्रवाई करने,एवं गुंडा पंजी मेंं नाम दर्ज करने का सभी थाना प्रभारियों को निर्र्देश दिया गया है।
इस बैठक में एसटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं कांंडों के अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे।