Bijayanand Sinha
चास: रविवार को झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से अपनी मांगों एवं वर्ष 1982 ईo से वर्तमान समय तक चल रहे भू – सर्वे सेटलमेंट में भारी त्रुटियों एवं विसंगतियों के समाधान हेतु झारखण्ड विधानसभा में नई सरकार के समक्ष सदन में उठाने के लिए झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल चन्दाकियारी विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक उमाकांत रजक एवं बोकारो विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक श्वेता सिंह को उनके आवास में अलग अलग भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाओं सहित मांग पत्रों को दिया गया। ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान चन्दनकियारी में हुए एक विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि चास -चन्दनकियारी में हुए सर्वे सेटलमेंट सम्बंधित त्रुटियों को अबिलम्ब दूर किया जायेगा। दोनों विधायकों ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वास्त करते हुए कहा कि आपकी मांगों को सदन में सकारात्मक रूप से आवाज़ अवश्य उठाई जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में बोकारो जिलाध्यक्ष राजदेव महथा, केंद्रीय संयुक्त सचिव हाबूलाल गोराईं, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रभारी खगेन्द्र नाथ वर्मा, सचिव – संजय लाल महतो, अमीर शेख, राजकिशोर महतो, प्रखंड कोषाध्यक्ष md. मंजूर हुसैन, संयोजक चास शहरी क्षेत्र बिमल चन्द्र महतो, संयोजक बोकारो महानगर ज्योतिलाल महतो, मुखिया चाकूलिया पंचायत गोपाल रजवार, अनिल सिंह, भूदल चन्द्र, बैदनाथ शर्मा, आमीन महतो सहित दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित रहे।