BHASKAR UPADYAY
हजारीबाग: जिला परिषद में व्याप्त घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है की ऐसे पदाधिकारी की कार्यशैली से सरकार की छवि खराब हो रही है। वह जल्द ही इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी शिकायत करेंगे। जिला परिषद के जिला अभियंता की कार्यशैली से नाराज होकर उनके खिलाफ कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है और कहा है कि हजारीबाग जिला परिषद में जिला अभियंता के द्वारा टेंडर में बहुत तरह से घोटाला और घपला किया जा रहा हैं और मनचाहे लोगों को टेंडर दिया जा रहा है तथा हाल में हुए कामों को फिर से रिटेंडर करके सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों की निविदा की जांच करा कर इस मामले की पुष्टि की जा सकती है। हाल में ही इनके द्वारा स्टेडियम में कई तरह के घोटाले किए गए तथा यहां के अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है बावजूद इनपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब से यह हजारीबाग में जिला अभियंता बनकर जिला परिषद में योगदान दिए हैं, तब से यह एक खास वर्ग को लाभान्वित करने में लगे हुए हैं। पिछले तीन वर्षों में जितने भी टेंडर हुए हैं उनमें इनके द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की गई है। हजारीबाग स्टेडियम तो मात्र छोटा सा उदाहरण है। उन्होंने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है की उनके पूरे कार्यकाल में हुए टेंडर की जांच कराई जाए, वित्तीय लेनदेन की जांच हो, और उनके चल अचल संपत्ति की भी जांच एसीबी, सीआईडी तथा उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से कराई जाए। इस पत्र की कॉपी जिला के उपायुक्त, एसीबी झारखंड, enforcement directorate को भी भेजी गई है, और आग्रह किया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो और ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई हो जो झारखंड सरकार की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। सुरजीत नागवाला ने कहा है की हम लोग आंदोलनकारी लोग हैं, कार्रवाई नहीं होने तक हम लोग लड़ते रहेंगे और जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ भूख हड़ताल भी करनी पड़े तो वह भी करने का काम करेंगे।