बहु के द्वारा वृद्ध सास को जहर व गला दबाकर जान मारने का लगा आरोप

360° Crime Religious

आरोपी महिला की बड़ी गोतनी ने दिया थाने में आवेदन पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा / हजारीबाग : थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में मंगलवार को एक महिला ने अपनी ही छोटी गोतनी द्वारा सास को जहर खिलाकर व गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। इस बाबत मृतिका की बड़ी बहु मांगती देवी पति गोवर्धन प्रसाद ने बरकट्ठा थाना में  लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरी सास जसवा देवी 70 वर्ष पति स्व : कैलाश महतो प्रत्येक दिन की भांति रात्रि में भोजन करने के बाद सो गई थी परंतु रात में छोटी गोतनी चमेली देवी पति झगर प्रसाद, राहुल  कुमार , ललिता कुमारी दोनों के पिता झगर प्रसाद बसरिया निवासी ने जबरन मेरी सास को जहर खिलाकर व गला दबाकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी होने पर गांव मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए जहां उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने अपना गलती को स्वीकार किया एवं आनन फानन में शव का दाह संस्कार करना चाह रही थी, परंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण दाह  संस्कार नहीं कर पाई, उन्होंने बताया कि उनकी गोतनी पूर्व से ही अपराधिक चरित्र की  है और पूर्व में भी कई बार सास के साथ मारपीट कर पैतृक संपत्ति अपने नाम पर केवा

Spread the love