संयुक्त सचिव के नाम सांसद को सौंपा मांग पत्र

360° Ek Sandesh Live Politics

Nutan

कुडू/लोहरदगा: सोमवार को प्रखंड कुडू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने श्री केके सोन संयुक्त सचिव श्रम एव नियोजन मंत्रालय भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी लोहरदगा के नाम लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा है कि चीरी चौक से ओपा सुंदरू होते हुए लाधूप सेनहा तक रोड का चौड़ी करण हो जिससे लोगो को आवागमन में सुविधा होगी तथा रोजगार का भी सृजन होगा। कुडू प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने पत्र में कहा गया है की कुडू प्रखंड एक बड़ा आबादी वाला छेत्र है। यहां की जनसंख्यका लगभग 110000 है। 17 पंचायत समिति छेत्र है तथा दो जिला परिषद क्षेत्र है और यहां के लोगों का बरसों पुराना मांग भी है। इस प्रखंड में एक दो ब्लॉक को मिलाकर अनुमंडल बना देने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगा। जनहित को देखते हुए कुडू प्रखंड को अनुमंडल बनाना जनहित में अति आवश्यक है तथा कुडू ब्लॉक चौक स्थित रेफरल अस्पताल जो अधुरे में लटका हुआ है, कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण वीरान पड़ा हुआ है। सचिव को आवगत कराया गया कि अस्पताल लोगों की जरूरत है, उसका कार्य पूर्ण कराना जनहित में अति आवश्यक है। इन्हीं तीन सूत्री मांगों के साथ भारत सरकार के संयुक्त सचिव के नाम सांसद सुदर्शन भगत को मांग पत्र सौंपा गया है। मांग पत्र सौंपने के दरमियान नासिर अंसारी, कृष्णा उरांव, शाहिद अंसारी, जन्मोहम्मद अंसारी, उप मुखिया मुनेजा खातून, गुलशन खातून,रामेश्वर लोहरा आदि उपस्थित थे।