भव्य कलश यात्रा के साथ सोपारम में नवदिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live Religious

कुलदीप राम
टंडवा(चतरा):
टंडवा प्रखंड के सोपारम गांव में आयोजित नवदिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ।इस शुभ अवसर पर सोपारम गांव के अलावे और कई गांव से आए लगभग हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण सोपारम से निकलकर पूरे गांव भ्रमण कर कोयद एवं बरकुटे गांव होते हुए चतरा एवं लातेहार सीमा पर स्थित मुकुंदा नदी पहुंची। जहां पर मुख्य यज्ञ आचार्य जय नारायण मिश्र एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विधिवत मां गंगा की पूजा की गई। उसके उपरांत कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठित किया गया। इस बीच शोभा यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव, हर हर बम बम इत्यादि भक्ति मय गगन भेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। आपको बताते चले की 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस, श्री रूद्र माहा चंडी महायज्ञ का विधिवत समापन दो मई को किया जाना सुनिश्चित है। साथ ही महायज्ञ में प्रत्येक रात्रि में जगतगुरु श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज के द्वारा मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति ने सभी सनातन धर्मालंबियों से यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए विनम्र आग्रह की है।