भव्य शोभा यात्रा के साथ पूजित पवित्र अक्षत व आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

केरेडारी: केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत अंतर्गत पुरनी पेटो गांव में श्रीराम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ महावीर मंदिर से प्रारंभ किया गया जो पूरे पुरनी पेटो गांव का भ्रमण कर लोगों से 22 जनवरी को हर घर में दीप प्रज्वलित वा भगवा झंडा घरों में लगाने का भी आग्रह किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पेटो मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा घर-घर जाकर लोगों के बीच पूजित अक्षत,पत्रक व अयोध्या मन्दिर का फोटो वितरण किया गया, इस दौरान लोगों के द्वारा हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाए गए।वहीं इस शोभा यात्रा में शामिल महावीर रजक कमल राणा, हिरामन साव धनुषधारी रजक,पप्पू ठाकुर, शंकर कुमार यादव, बिकास रजक,नागेंद्र रजक वासुदेव राणा के अलावे सैकड़ो के संख्या में राम भक्त महिला – पुरुष भायात्रा में शामिल है