Dumka: जिले के एसडीजेएम जे राम की अदालत ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को बरी कर दिया है. गोड्डा में अदानी पावर प्लांट के विरोध में प्रदर्शन करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विधायक प्रदीप यादव के ऊपर मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ पोड़ैयाहाट थाना में 17 अप्रैल 2017 को तात्कालीन डीडीसी मुकुंद दास ने मामला दर्ज कराया था.
सरकारी कार्य में बाधा डालने का हुआ था मामला दर्ज
विधायक प्रदीप यादव के अधिवक्ता पारस सिन्हा के मुताबिक प्रदीप यादव प्लांट का विरोध कर रहे थे. अप्रैल 2017 में उन्होंने गायघाट में प्रदर्शन किया था. उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था. अदालत ने साक्ष्य के अभाव में मंगलवार यानी 14 मार्च, 2023 को बरी कर दिया है. हालांकि अभी भी विधायक पर चार मामले चल रहे हैं. जिसमें से तीन मामले एमपीएमएलए की विशेष और एक तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विचाराधीन है. रिहा होने के बाद विधायक ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमेशा सत्य की जीत होती है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची