बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं. इसी क्रम में आज यानी 10 मई को नीतीश कुमार झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 4 बजे विशेष विमान से नीतीश कुमार आयेंगे. नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी रांची पहुंचेंगे.
बता दें रांची पहुंचने के बाद नीतीश कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच मुलाकात बुधवार शाम करीब पांच बजे तय हुई है। दोनों सीएम की मुलाकात सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर ही होने की संभावना है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बीते कल यानी 9 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मिले थे. लेकिन, मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि किसी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. इससे पहले प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं.