Eksandeshlive Desk
पलामू : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त समीरा एस ने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में आठ प्रमुख चेकपोस्टों पर तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के दिशा-निर्देश और एसपी के प्रस्ताव पर की गई है। इन चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि झारखंड सीमा से बिहार में अवैध नकदी, शराब, मादक द्रव्यों और वोटरों को प्रभावित करने वाली उपहार सामग्रियों की तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके। जिले के आठ चेकनाकों में हरिहरगंज थाना, पिपरा के दमोवा मोड़, नौडिहा बाजार थाना, चक पिकेट, पथरा, एसबीएस कॉलेज, जपला, दंगवार और देवरी पिकेट शामिल है।
सभी अधिकारी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ ड्यूटी करेंगे : जिला प्रशासन ने सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जब्त की गई अवैध वस्तुओं से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार सुबह आठ बजे तक एसपी, पलामू को संबंधित पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराएंगे। इस निर्देश पर हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मो याकूब ने शुक्रवार शाम तक कई वाहनों की जांच की। उपायुक्त ने शुक्रवार को कहा है कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। सीमावर्ती चेकपोस्टों पर अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ ड्यूटी करेंगे। पुलिस अधीक्षक पलामू की ओर से जिले के सीमावर्ती थानों को सघन जांच का निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी संबंधित थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि अंतरराज्यीय चेक नाकों पर अवैध नगदी, शराब, मादक पदार्थ, हथियार और मतदाताओं को लुभाने वाली वस्तुओं की जांच करें। उपायुक्त पलामू को भी पत्र भेजकर उत्पाद, वन एवं राज्यकर विभाग के पदाधिकारियों की तैनाती का अनुरोध किया गया है।