बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लोगों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का मामला दर्ज

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): बिजली विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान कई घरों और दुकानों में अवैध कनेक्शन व सीधे तार जोड़कर बिजली उपयोग करते हुए लोगों को पकड़ा। जांच के दौरान पकड़े गए सभी 14 लोगों पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर बिजली चोरी के तहत भारी जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें राजू कुमार यादव पिता शंकर यादव ग्राम प्रतापपुर, ओम प्रकाश कुमार पिता शंकर प्रसाद गुप्ता ग्राम बभने, विनोद प्रसाद पिता लखन साव ग्राम बभने,सुरेन्द्र प्रजापति पिता मथुरा प्रजापति ग्राम सोनवर्षा,जमीर खान पिता कुदुस खान ग्राम रबदा, शंकर कुमार पिता मोहन यादव ग्राम सतबहिनी, प्रमोद यादव पिता राजकुमार यादव ग्राम सतबहिनी, सुनील यादव पिता केदार यादव ग्राम सतबहिनी, संतन दास पिता रामवतार दास ग्राम जुड़ी, धीरज साव पिता ताराचंद साव ग्राम जुड़ी,अनय साव पिता रामबृक्ष साव ग्राम भरही,अनुराग कुमार प्रजापति पिता धनेश्वर साव ग्राम भरही, नाहिद खान पिता करीम खान ग्राम भरही,राहुल साव पिता मदन साव ग्राम केशवा घोरीघाट हैं।टीम ने मौके से अवैध तारों और अन्य उपकरणों को जब्त किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बिजली चोरी के कारण क्षेत्र में सप्लाई व्यवस्था पर असर पड़ता है और राजस्व का भारी नुकसान होता है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें और वैध कनेक्शन का ही उपयोग करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह छापामारी अभियान सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर प्रशाखा के बिजली कर्मियों विजय कुमार चौरसिया, शैलेन्द्र कुमार, उपेंद्र कुमार तथा चतरा प्रशाखा के घनश्याम प्रसाद के द्वारा चलाया गया। बताते चलें कि अभी भीं प्रतापपुर मुख्यालय सहित कई पंचायतों में कई सौ कनेक्शन धारी उपभोक्ता नन मीटर वाले हैं तथा बिना मीटर लगाए चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहे हैं।ताजुब की बात तो यह है कि कई एयरकंडीशनर का उपयोग करने वालों तथा घर तथा बड़े प्रतिष्ठान दुकान वाले उपभोक्ताओं का भी महीने का बिल जीरो आ रहा है जो समझ से परे है जिस ओर विभाग द्वारा गहराई से जांच किए जाने की जरूरत हैं।

Spread the love