बिना पेड़ पौधों के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : मनरखन महतो

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल ने मंगलवार को एनएसएस दिवस पर पौधरोपन अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठें-उठे,जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें-जगें के साथ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो व ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी,प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने गीत-भाषण व कविताओं के माध्यम से एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रशिक्षुओं द्वारा मनरखन महतो बीएड कॉलेज एवं फुरहुरा टोली केदल गाँव स्थित एमएम जीयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पौधरोपन भी किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है,हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। क्योंकि पेड़-पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं,बिना पेड़-पौधों के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। निदेशक मनोज कुमार महतो ने बताया कि एनएसएस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर विद्यार्थियों को समाज के साथ चलना सिखाया जाता है। एनएसएस की औपचारिक शुरुआत 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष पर हुई थी। इसलिए हर साल 24 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ एनएसएस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘नॉट मी बट यू’ है,और इसका मतलब है की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए,समाज के प्रति विचारशील रहना चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। विद्यार्थियों को एनएसएस से जुड़ने के लिए जागरुक करते हुए प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के साथ जुड़कर सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तेर,कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।