बिरसा जन्मभूमि उलिहातू को पर्यटन के रूप में विकसित करेगा खूंटी प्रशासन

Religious

Eksandeshlive Desk
खूंटी : भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू स्थित बिरसा ओडा: के प्रांगण में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में उलिहातू एक्शन प्लान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उलिहातू के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि उलिहातू के विकास को लेकर एक्शन प्लान के तहत सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर से कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र, पर्यटन विकास सहित विकास के आवश्यक अन्य मानकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों का निर्देश दिया कि विकास के सभी मानकों में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए उलिहातू के समग्र विकास को सुनिश्चित करें।

Spread the love