Eksandeshlive Desk
गुमला : सिसई थाना पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की छह बाइक को बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर तौसिफ अंसारी, पिता हबीब अंसारी, ग्राम बधनी टुकूटोली, थाना सिसई के घर से बरामद किया। बताया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागते हुए तौसीफ अंसारी अपनी बाइक से भागने लेगा। इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देश पर शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान देख वापस भागने लगा। इस पर त्वरित पुलिस टीम ने उसे दौड़ा कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने वाहन का कोई भी कागजात नहीं दिखाया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह बाइक गुमला से चोरी कर लाया गया है। उसके पास पांच चोरी बाइक भी है जो विभिन्न कंपनियों के हैं। जिसे उसने घर पर रखा हुआ है। इस बयान पर पुलिस टीम ने अभियुक्त के आवास पर छापेमारी करके पांच बाइक एवं मौके पर एक बाइक कुल छह बाइक के बरामद किया।
तौसीफ अंसारी ने पुलिस को बताया है कि वह बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट पूर्जे कबाड़ी व्यापारी को बेचने का काम किया करता है। वाहन चेकिंग अभियान में सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी सहित पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार, कृष्णा कुमार गुप्ता, आरक्षी प्रकाश उरांव एवं आरक्षी 02 मनोज महतो की अहम भूमिका रही।