Nutan
लोहरदगा: सोमवार को लोहरदगा सदर प्रखंड के हेसल पंचायत के हेसल कारी टोली पतरा मैदान में आयोजित द्वितीय बीर बिरसा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताबी मुकाबला ओल्ड फ्रेंड्स लोहरदगा बनाम रॉक स्टार बेसिक क्लब चान्हो के बीच खेला गया । दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । पूरे खेल के दौरान उतार चढ़ाव होता रहा। दोनों ही टीमों को गोल करने के कई मौका मिला पर निर्धारित समय में दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल करने में असमर्थ रहे । निर्धारित समय में कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें ओल्ड फ्रेंड्स लोहरदगा ने रॉक स्टार बेसिक क्लब चान्हो को 4-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दर्शकों ने अच्छे खेल का लुफ्त उठाया और मनोरंजन किया। फाइनल सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी, और राजेश तिर्की उपस्थित थे। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीप अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल का मनोरंजन के लिए ही नहीं परन्तु खेल को नियमानुसार अनुशासन के खेल कर खेल के द्वारा खेल के क्षेत्र में कैरियर बना रहे हैं। और साथ ही साथ अयोजन समिति द्वारा सराहना की। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इतने बड़े और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल फीफा नियमानुसार खेल करना एक बहुत ही सरहनीया कार्य है। खेल के इस क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छे खेल के साथ ही साथ नियमों को सीखने का मौका मिलेगा। और इस क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित होंगे। विशिष्ठ अतिथि राजेश तिर्की ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जीवन में खेल का बहुत ही महत्व है। खेल से मनोरंजन के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास होता है और शरीर तंदुरुस्त रहता है।खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है। मैच में रेफरी की भूमिका राजू उरांव, अजय उरांव, प्रकाश उरांव और शिशिर तिर्की ने निभाया। पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम ओल्ड फ्रेंड्स लोहरदगा को वजेता ट्रॉफी और 35000/ (पैंतीस हजार रुपया नगद राशि) और उपविजेता टीम रॉक स्टार बेसिक क्लब चान्हो को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 20000/(बीस हजार रूपए नगद राशि ) देकर मुख्य अतिथि लोहरदगा जिला परिषद् अध्यक्ष रीना कुमारी और राजेश तिर्की सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार ओल्ड फ्रेंड्स लोहरदगा के राहुल कुमार, बेस्ट डिफेंडर रॉक स्टार बेसिक क्लब के अंबर तिर्की, मैन आफ सीरीज का पुरस्कार ओल्ड फ्रेंड्स के रणवीर उरांव को दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा जिला परिषद् अध्यक्ष रीना कुमारी, विशिष्ठ अतिथि राजेश तिर्की हेसल पंचायत मुखिया सुमिता कुमारी, हेसल पंचायत समिति सदस्य जेहाना खातून, पूर्व मुखिया देवनाथ उरांव, पूर्व उप मुखिया रुस्तम अंसारी, उपमुखिया अशोक उरांव, समाज सेवी अरविंद उरांव, लाला मनोज नाथ सहदेव,अरुण उरांव,दिनकर भगत धीरित कुजूर, राजेंद्र उरांव, बिमल कांत सिंह, धर्मेन्द्र भगत उदय दत्ता, रफीक अंसारी, राजेंद्र यादव,बुद्धिमान उरांव,समिति के अध्यक्ष निमरोध उरांव, सचिव सह अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी, सोमा उरांव, कोषाध्यक्ष बिंदेश्वर उरांव, उपाध्यक्ष रामकिशोर उरांव, अनिल उरांव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।