by sunil
रांची : एफ सी एस के पूजा शुक्ला ने कहा कि बजट 2024 में प्रत्यक्ष करों में व्यापक परिवर्तन किया गया है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत तीन लाख तक कोई कर नहीं, तीन से सात लाख तक पांच प्रतिशत, सात से दस लाख तक दस प्रतिशत, दस से बारह लाख तक पन्द्रह प्रतिशत, बारह से पंद्रह लाख तक बीस प्रतिशत और पंद्रह लाख से ऊपर तीस प्रतिशत टैक्स का प्रावधान किया गया है। सैलरी और पेंशन भोगीयों का स्टैण्डर्ड डिडक्शन लाभ क्रमस: 75,000 और 25,000 किया गया है। ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई परिवर्तन नही किया गया है। अप्रत्यक्ष करों में भी बदलाव किया गया है जिससे सोना, चाँदी, दवाइ एवम मेडिकल इक्विपमेंट सस्ता होगा।