Eksandeshlive Desk
बोकारो: बोकारो जिले के कसमार थानाक्षेत्र के बेमरोटांड़ में एक कलयुगी भतीजे से बकरी चरा रही फूआ को टांगी से काट डाला। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेमरोटांड़ निवासी 65 वर्षीय बुधनी देवी (पति- स्व. धनकु मांझी) बेमरोटांड़ से सटे केवटगाढ़ा के सामने खेत में बकरी चरा रही थी। इसी बीच बेमरोटांड़ निवासी दिनेश किस्कू पिता (स्व. जगदीश मांझी) हाथ में धारदार टांगी लेकर अचानक खेत के सामने पहुंचा और अपनी फूआ पर टांगी से वार करने लगा। आरोपी युवक ने फूआ के चेहरे व गर्दन पर कई बार वार कर उसे जान से मार डाला। इस बीच उक्त महिला के साथ बकरी चरा रही अन्य महिला व ग्रामीण घटना को देखकर भाग खड़े हुए। युवक बेरहमी से फूआ की हत्या कर आराम से घर चला आया और घर पर सो गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका की पुत्रवधू पिंकी देवी व बेटे मानिक मांझी घटनास्थल पर पहुंचा। सूचना के बाद कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, एसआई रमेश बरनवाल समेत पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आरोपी दिनेश किस्कू को पुलिस ने उसके घर से चारपाई पर सोए अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।