बकरीद के मौके पर डॉ.एपीजे सोसायटी ने किया पौधारोपण

States

Eksandeshlive Desk

कैरो/लोहरदगा: खुलूस,पाकिजगी, प्रेम, भाईचारा और जायको के पाक पर्व बकरीद के मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी कैरो,लोहरदगा के सदस्यों ने थाना परिसर कैरो व चट्टी -कैरो -कुडू़ मुख्य पथ उतका में यात्री पड़ाव के समीप पौधारोपण कर अवाम को पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दिया। सोसायटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर कहते हैं कि पेड़ -पौधे,जल- जंगल, चरिंदों-परिंद कुदरत के द्वारा इंसान को दिया गया नायाब तोहफा है इसका संरक्षण हमारे पैगम्बर का फरमान है। मौके पर कैरो थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है वास्तव में आज बढ़ती गर्मी ने हमे पेड़ो की महत्ता का अहसास दिलाया है। वास्तव में वृक्ष लगाना तथा उसे बचाना हम सब का दायित्व है । और साथ ही ईद उल अजहा की बधाई दी। मौके पर सोसायटी के महासचिव जुबैर अंसारी ने तमाम जिलें वासियों से बकरीद का त्यौहार सादगी, सुकून मिलनसारियत के साथ तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। मौके पर सोसायटी के प्रवक्ता इमरान खान, शेख ज़ैद मौजूद थे।