Eksandeshlive Desk
इस्लामाबाद : पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने (बीआरजी) दावा किया है कि सोमवार को उसके लड़कों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर सैनिकों को निशाना बनाया। उसके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी बम) विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस में सवार सैनिक या तो मारे गए या जख्मी हो गए। साथ ही ट्रेन की कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सशस्त्र बलूच अलगाववादी संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता दोस्तिन बलूच ने कहा कि लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस में आईईडी बम विस्फोट किया। इस विस्फोट में कई जवान मारे गए और ट्रेन की कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रवक्ता ने कहा कि बीआरजी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करता है और बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे हमले जारी रहेंगे।
प्रवक्ता दोस्तिन ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि बीआरजी के लड़ाकों ने आज शिकारपुर के हुमायूं शरीफ में जाफर एक्सप्रेस पर रिमोट कंट्रोल से आईईडी विस्फोट किया। इस ट्रेन से पाकिस्तान की सेना के जवान यात्रा कर रहे थे। विस्फोट में कई जवान मारे गए या घायल हो गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। सनद रहे कि इससे पहले 18 जून को सिंध प्रांत में जैकबबाद के पास जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट के बाद उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे। पुलिस ने संदेह जताया था कि यह विस्फोट रेल लाइन के किनारे लगाए गए आईईडी बम के कारण हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी भी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली थी। प्रवक्ता दोस्तिन ने बयान जारी कर दावा किया कि यह विस्फोट उनके लड़ाकों ने जैकोबाबाद मवेशी बाजार के निकट रिमोट-कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से किया। जाफर एक्सप्रेस क्वेटा और पेशावर के बीच रोज चलती है। यह ट्रेन लगभग 1,632 किलोमीटर की दूरी करीब 34 घंटे 10 मिनट में तय करती है। यह ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से चलकर अगले दिन शाम 7 बजे पेशावर कैंट स्टेशन पर पहुंचती है। पूरे सफर में यह कुल 40 स्टेशनों पर रुकती है। इसके मुख्य स्टेशनों में क्वेटा, कोलपुर, माछ, सिबी, डेरा मुराद जमाली, जैकोबाबाद, शिकारपुर, सख्खर, रोहड़ी, खानपुर, बहावलपुर, मुल्तान कैंट, लाहौर कैंट, लाहौर जंक्शन, रावलपिंडी और पेशावर सिटी प्रमुख हैं।