Eksandeshlive Desk
बोकारो : जिला भाजपा ने बुधवार को सांसद कार्यालय, सेक्टर -1 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय एवं संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा शामिल हुए। मिश्रा ने कहा कि अटल जी के विचार और उनके देश के लिए समर्पण भाव से हम सभी कार्यकर्ता को सीखने की जरूरत है। सशक्त विपक्ष में होने के बावजूद वे विरोधियों के बीच भी लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जैसा नेता देश में ना पहले कभी हुआ है और न कभी होगा।
जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि झारखंड अटल जी का सदैव ऋणी रहेगा। हमारे अलग राज्य की सपना अटल जी ने पूरा किया। दशकों तक अलग राज्य के लिए आंदोलन हुआ लेकिन अटल इरादा रखने वाले अटल जी ने झारखंड को अस्तित्व में लाया। हमारे लिए उनका राजनीतिक जीवन दर्शन सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद मुकेश राय, परिंदा सिंह, कुमार अमित, रोहित लाल सिंह, लछमन नायक, अम्बिका ख़्वाश, विनय सिंह, ब्रज दुबे, अभिषेक कुमार ध्रुव, भानू प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, विककी राय, अमर स्वर्णकार, अविनाश सिंह, हरिपद गोप, जयशंकर, धर्मेंद्र महता, झारखंड महता, सुभाष महतो, अनिल स्वर्णकार, सुनीता देवी, प्रिटी गुप्ता, सीमा सिंह, विशाल गौतम आदि मौजूद थे।