Entertainment: 2023 में बॉलीवुड की फिल्में करेगी कमाल! सलमान से लेकर सनी देओल तक मचाएंगे धमाल

Entertainment

बॉलीवुड अब करने जा रहा है 2022 का हिसाब बराबर. इस साल आपको अपने कई पसंदीदा स्टार्स की  मूवी देखने को मिलेगी. फिल्मों की बात करे तो साल 2022  बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा, अगर टॉप-10  फिल्मों की बात करे तो द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 की सुपरहिट फिल्में रही थी. 3.55 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत करने वाली कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर पूरे वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर चुकी थी. वहीं, गंगूबाई काठियावाड़ी की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई 209 करोड़ रुपए रही थी. 

अगर, 2023 की बात करे तो इस बार फिल्मों की लाईन लगी हुई है, अगर आप देखें तो इस साल की शुरूआत एक बड़ी बलॉक्बस्टर मूवी से हो गई है जिसका नाम है पठान, जिसमें शाहरूख खान, दिपिका पदुकोण, डिंपल कपाड़ीया, जॉन अब्राहिम, आशुतोष राणा और अन्य कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म पूरे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 538 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, शहजादा और सेल्फी जैसी मूवी फ्लॉप रही. शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ और सेल्फी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19 करोड़ ही कमा पाई.

इस साल के फिल्मों की लिस्ट में हमने आपको 3 मूवी के आंकड़े तो बता ही दिया है. अब हम बात करेंगे इस महीने यानी मार्च में आने वाली मूवी की. इस महीने की पहली मूवी “ तू झूठी मैं मकार” जो 8 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म की अगर बात करें तो IDMB ने इस मूवी को 7 रेटिंग दिया है, इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन है, जो पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और पंचनामा’ सीरीज जैसी फिल्में बना चुके है. बात करे “ तू झूठी मैं मकार” की तो इस मूवी में रणबीर, श्रद्धा लीड रोल में नजर आ रहें है और साथ ही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक छोटा सा कैमियो भी किया है. होली में थिएटर में रिलीज होने वाली ये फिल्म की रोमांस और कॉमेडी लोगों को उतनी पसंद नहीं आ रही है, जितनी लोगों ने लव रंजन की पिछले फिल्मों को प्यार दिया था.

अब बात करें इस साल की आने वाली अगली फिल्मों की..

इस महीने यानी मार्च में “तू झूठी मैं मक्कार” के अलावा आपको अजय देवगन की भोला मूवी देखने को भी मिल सकती है. जिसमें अजय देवगन के साथ तब्बू भी लीड रोल में नजर आने वाली है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है, इस फिल्म को लेकर अजय देवगन ने कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर किए थे, जिसको देखकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.

भोला के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देवोल की गद्दर मूवी की सीक्वल भी आ रही है. जिसका नाम है “Gaddar 2- The kattha continues”, जो इस साल August में रिलीज होने की संभावना है.  गद्दर-2 में सनी देवोल के साथ सकीना यानी अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आने वाली है. अभिनेता ने इस फिल्म को लेकर अपनी सोशल मीडिया में पोस्टर भी रिलीज किया है. इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले है जो 2001 के गद्दर में सनी देओल के 2 साल के बेटे के किरदार में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद लोगों के बीच यह मूवी लगातार सुर्खियां बटोर रही है. बता दें  कि यह मूवी पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी देवोल अपने घातक अंदाज में नजर आने वाले हैं.

इन दो मूवी के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताएं बैक टू बैक इस साल मूवीज लाने वाले हैं, जिनमें एक सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ अप्रैल और शाहरुख की जवान जून में रिलीज होने जा रही है.

अगर बात करे “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म कि बात करें तो ये फिल्म ईद में रिलीज होने वाली है, जिसमें पूजा हैगड़े लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल भी इस मूवी में नजर आने वाली है. इस मूवी की अभी तक दो गाने रिलीज हो चुके है, जिसमें सलमान एक अलग अंदाज और नए लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि, किसी का भाई किसी की जान के अलावा सलमान खान की पिछली सारी मूवीज जैसे भारत, दबंग, वांटेड, बजरंगी भाईजान जैसी कई अन्य मूवी ईद पर रिलीज हुई है, जिसमें से कुछ फिल्में बलॉक बस्टर और सुपरहिट रही थी और ये मूवी सलमान खान की 10वीं ईद रिलीज होगी. इस मूवी के साथ-साथ सलमान खान की दूसरी मूवी Tiger-3 भी जल्द आ रही है जो इस साल की दिवाली में धमाल मचाने वाली है. सलमान खान ने तो ईद और दिवाली को बुक कर लिया है. अब बात करते है दी रोमेंस किंग की यानी शाहरुख खान की आने वाली अगली मूवी जवान की. पठान के सुपरहिट होने के बाद अब फैंस शाहरूख खान की अगली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो इस साल के अंत तक आने वाली है. इस फिल्म में फिर से दिपिका पदुकोण नजर आने वाली है. दिपिका पदुकोण के साथ साथ सान्या मलोहत्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाली है.

खैर, 2022 में जो फ्लॉप मूवीज की चलन चली थी उसे 2023 की आने वाली अपकमिंग मुवीज यह चलन तोड़ सकती है, जिसका Example 2023 के पहले महीने के शुरूआत में ही आप देख चुके होंगे. हालांकि, एक मूवी के बलॉक बस्टर होने का ये मतलब नहीं है कि आने वाली मूवीज सुपरहिट ही रहेगी. पर जिस तरह से लोगों की एक्साइटमेंट आने वाली फिल्मों को लेकर है, इससे हम आंकड़ा लगा सकते है कि इस साल की आने वाली फिल्में सुपरहिट साबित हो सकती है.

रिपोर्ट : शिवानी गुप्ता, रांची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *