झारखंड के युवाओं और उभरते कलाकारों के लिए ब्लू स्टोन की ओर से एक शानदार पहल की जा रही है. उनके द्वारा “गुरु रंधावा 2023” प्रोग्राम का आयोजन झारखंड में कराया जा रहा है. प्रोग्राम झारखंड की राजधानी रांची स्थित कांके रिसॉर्ट में 17 जून, 2023 को किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड के स्टार सिंगर “गुरु रंधावा” अपने सुरों से समां बांधेंगे.
आपको बता दें कि यह अपने आप में झारखंड के लिए पहला कार्यक्रम होगा जो पॉप बेस्ट होगा. वहीं, इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने के पीछे एक मकसद है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अच्छे कलाकार और म्यूजिकल ग्रुप हैं, जो इस प्रोग्राम को देखकर अपने आप में बहुत सुधार कर सकते हैं.
वहीं, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कलाकार के झारखंड आने से राज्य की पहचान भी दुनिया में बनती है. झारखंड के युवा फिलहाल ऐसा कार्यक्रम देखने दिल्ली, गोवा या कोलकाता जाते हैं. लेकिन अब उनके लिए ऐसे कार्यक्रमों की सुविधा रांची में ही की जा रही है.
वहीं, इस तरह के आयोजन से झारखंड की कला और टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा. झारखंड का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाएगा. यहां के लोकल कलाकारों को बड़ा मंच साझा करने का मौका मिलेगा.
बता दें कि ब्लू स्टोन ऐसे अनेकों स्टेज प्रोग्राम का आयोजन पहले भी कर चुकी है. जिसमें इटखोरी महोत्सव, कौलेश्वरी महोत्सव, भैरवनाथ महोत्सव, रंगकिनी महोत्सव, प्रकाश पर्व, कोणार्क महोत्सव, रामरेखा महोत्सव, रजरप्पा महोत्सव समेत देश के विभिन्न राज्य में इभेन्ट आयोजित कर चुकी है. इस स्टेज प्रोग्राम में कई उभरते कलाकारों ने अपना जलवा बिखरे और दर्शकों से वाहवाही लूटी. इधर आयोजित प्रोग्राम 17 जून को संध्या 7.00 बजे से शुरू होगा जो रात के 11.00 बजे तक जारी रहेगी.
वहीं, प्रोग्राम के दर्शक ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं या कांके रिसॉर्ट से ले सकते हैं. इसके अलावा नंबर पर संपर्क कर ऑफलाइन बुकिंग भी किया जा सकता है.