Kamesh Thakur
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने नशीले पदार्थ के खरीद-ब्रिकी करने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सूजीत कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह,संजीव कुमार सिंह,विकास कुमार उर्फ विक्की,अभिषेक सिंह,श्रवण गोप शामिल है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के मोराबादी मैदान के पास नशीले पदार्थ की खरीद- ब्रिकी करने की गुप्त सूचना मिली थी। इस मामले की गंभीरता के देखते हुये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोराबादी मैदान स्थित बापू बाटिका के पास पाँच युवको गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर 8.59 ग्राम ब्राउन सुगर,मोबाइल एंव मोटरसाइकिल तथा साठ हजार पचास रूपये बरामद किया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा ब्राउन सुगर का व्यवसाय करने की बात स्वीकार किया गया।