महिला ने अपने पति का लापता होने को लेकर एसपी को दिया आवेदन

360° Ek Sandesh Live In Depth

साहिबगंज: पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को आवेदन देते हुए अपने लापता पति को सकुशल बरामद करने हेतु आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां आबे दिका पकु सोरेन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, पती सामबेल टुडू उम्र 36 वर्ष, पिता स्वo विककू टुडू, साकिन सिबड़ा, पोस्ट मंडरो, थाना मिर्जाचौकी, जिला साहिबगंज के रहने वाले आदिवासी जनजाति के है। जहां वर्ष 2022 में कमीशन खोरी एजेंट के द्वारा भीटिया अंसारी, रीजबल अंसारी, साकिन बसनीया, थाना मिर्जाचौकी एवं बेटका टुडू, पिता गोदरोअ टुडू, साकिन बसनीया, थाना मिर्जाचौकी के द्वारा अच्छी रोजगार दिलाने हेतु अच्छी रुपए का झांसा देकर ले जाकर आजीवन रखने से हम गरीब खेती करने वाले मजदूर के सामने काफी संकटों का सामना करने के साथ बच्चों का जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है। जहां पूर्व में भी पीड़िता ने अपने पति के लापता को लेकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया था, जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं पीड़िता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को आवेदन देते हुए अपने पति के घर वापसी को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।