कुमार कुलदीप
चतरा: अंचल क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौल पंचायत के टेक्था में रेलवे निर्माण कार्य कर रही राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य में घोर अनियमितता किये जाने को लेकर मुखिया सुबेश राम ने झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन से आवेदन पत्र देकर विभागीय कार्रवाई करने का मांग किया।बताया गया कि विगत एक वर्ष से प्रखण्ड टण्डवा के पंचायत मिश्रौल में शिवपुर कठौतिया रेल मार्ग के निर्माण कार्य में राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है।जिसमें मिट्टी भराव के कारण क्षेत्र में सम्पूर्ण भौगोलिक संरचना को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जा रहा है। क्षेत्र में मिट्टी उठाव के कारण 30 फीट से लेकर 40 फीट तक गहराई कर दिया गया है। इसके अलावा नदी के मार्ग को अवरुद्ध कर बांध बना कर सडक बना दिया गया है। और लगभग दो से तीन किलो मीटर दूरी ग्राम टेकठा में गैरमजरुवा जमीन से 30 फीट गहरा मिट्टी काट कर ले जा रहा है।साथ-साथ वन भूमि में भी मिट्टी उठाव किया जा रहा है।जिससे सरकार को करोडो रूपयों का नुकसान कम्पनी पहुँचा रही है।यदि कोई रैयत अपना जमीन से मिट्टी उठाव का सहमति देता है तो 1 से 2 फीट मिट्टी उठाव किया जा सकता है।यदि 1 या 2 फीट से अधिक 30 या 40 फीट मिट्टी का उठाव किया जाता है तो खनन विभाग का अनुमति होना अनिवार्य है।ऐसी स्थिति में ग्राम टेकठा के लोग मुखिया सुबेश राम से शिकायत किया गया।जिसके बाद मुखिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यस्थल पर पहुंचा और जानकारी लेने का प्रयास किया तो इसी दौरान राजा कंस्ट्रक्शन कर्मी भी वहीं पहुँच गए और अपने मोबाईल से राजा कंस्ट्रक्शन के मैनेजर अविनाश से बात करवाए।इस दौरान अविनाश कुमार सिंह ने पूछा आप कौन तो मुखिया ने बताया की मैं मिश्रौल पंचायत के मुखिया सुबेश राम हूं। इनते सुनते ही वे भड़क गए और अभद्रता वाले शब्द का प्रयोग किये की कौन होते है आप ? मैं क्षेत्र में कुछ भी करूँगा आप बोलने वाले कौन होते है ? उक्त स्थिति को वन भूमि एवं खनन विभाग के द्वारा स्थल निरक्षण किया जाय तथा कम्पनी पर कानूनी कार्यवाही किया जाए।आगे मुखिया ने बताया कि राजा कंस्ट्रक्शन के मैनेजर अविनाश के भाषा शैली से मैं काफी आहत हूँ तथा पंचायत क्षेत्र में भौगोलिक दशा एवं दिशा के साथ-साथ पर्यावरण प्रदुषण को भी विकृत करने का कार्य किया जा रहा है, उसे अतिशीघ्र जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।इस आवेदन का प्रतिलिपि उपायुक्त महोदय चतरा,जिला खनन पदाधिकारी चतरा,अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया, अंचलाधिकारी टण्डवा को सौंपा गया।इस मामले को लेकर राजा कंस्ट्रक्शन के मैनेजर अविनाश कुमार से संपर्क साधने का प्रयास किया तो फोन अठाना मुनासिब नहीं समझा।