बरही की लोह फैक्ट्री में फर्नेस क्वाइल में धमाका

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/हजारीबाग: शनिवार को बरही प्रखंड अंतर्गत कोनरा बायपास रोड स्थित जियाडा औद्योगिक प्रक्षेत्र अंतर्गत राधा गोपाल लोह फैक्ट्री के फर्नेस क्वाइल में जोरदार धमाका हो गया। घटना सुबह करीब आठ बजे फैक्ट्री के एक नंबर फर्नेस में हुई, जब बायलर भट्ठी के पास लगा क्वाइल पंक्चर हो गया। इस दौरान लगातार चार से पांच बार हुई धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई मजदूर घायल नहीं हुआ। उस समय कार्यस्थल पर सुरेंद्र भुइंया, नागेंद्र भुइंया समेत चार मजदूर और एक क्रेन ऑपरेटर सतीश यादव मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार बिमल और थाना प्रभारी आभास कुमार फैक्ट्री पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बीस सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, स्थानीय उपमुखिया प्रतिनिधि मो. इजहार, मो. सागीर, मो. सेराज उर्फ चांद, मो. असलम, सिक्की यादव, आदि स्थानीय ग्रामीणों ने फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और नियमित मेंटेनेंस नहीं होने का आरोप लगाया। साथ ही आसपास के लोगों ने प्रदूषण से हो रही परेशानी की भी शिकायत की। सवाल यह खड़ा होता है की जिले में स्थापित कंपनियां आखिर किसके दम पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। सरकार तथा जिला प्रशासन के अधिकारी इन घटनाओं पर मौन क्यों हो जाती है।

कंपनियों का हर छ महीने में सेफ्टी जांच करना अनिवार्य होता है पर पता नहीं अधिकारी क्या जांच करते हैं या फिर ऐसे मामलों पर लीपापोती कर दी जाती है। पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं पर घटना के वक्त जांच करने तथा कठोर करवाई की बात कहती है पर आज तक क्या कारवाई हुई इसका किसी को कोई पता नहीं और कंपनियां बेधड़क सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रही हैं और गरीब मजदुर मरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की तथा एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही। घटना के वक्त फैक्ट्री का कोई मालिक या प्रबंधक मौके पर मौजूद नहीं था।

Spread the love