बस ने स्कूटी सवार युवक को लिया चपेट में, मौत

360° Crime

Eksandeshlive Desk

रांची: रांची से हजारीबाग कोडरमा जाने वाली वसुंधरा नामक बस Jh12 G-4031 ने सोमवार मौलाना आजाद कॉलोनी के पास एक स्कूटी सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों गुस्सा आया लोगों ने रांची जमशेदपुर मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर जाम कर दिया। जिसमें दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई लोगों ने नामकुम थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही खादगढ़ा पुलिस भी मौके में पहुंचे और भीड़ को शांत करवा कर जाम मुक्त करवाया। लोगों का कहना है कि रांची पुरुलिया रोड में जितने भी खादगढ़ा बस स्टैंड से बस निकलती है। काफी तेज चलते हैं। स्कूटी सवार युवक का नाम राजू है। राजू अपने स्कूटी से लोवाडीह से कांटा टोली की तरफ जा रहा था। नामकुम थाना ने बस को अपने कब्जे में ले लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।