by sunil
रांची : हिन्दी विभाग एवं हिन्दी साहित्य परिषद् के तत्त्वावधान में संत जेवियर कॉलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया । जिसमें चर्चा का विषय मीडिया की भाषा थी । संगोष्ठी की अध्यक्षता राँची विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय ने की। अध्यक्षीय भाषण मेें कहा कि शब्द जीवंत हैं मृत नहीं इसलिए शब्दों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. विनीत कुमार थे जो संत जेवियर महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं। उन्होंने मीडिया की भाषा पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए लिखित एवं अलिखित भाषा के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मौन अपने आप में एक सशक्त अभिव्यक्ति है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में दृश्यात्मक भाषा के महत्व पर बल दिया। संगोष्ठी में डॉ ओमप्रकाश, डॉ. राजीव कुमार डॉ. मेल्टीना टोप्पो एवं डॉ. संजय कुमार की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका कोमल खलखो एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार भाटिया ने किया। इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता स्वागत वक्तव्य संत जेवियर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा दिया गया।