बसंत लोंगा को झामुमो ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। झामुमो ने खूंटी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ने को लेकर यह कार्रवाई की है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस आशय का पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि सिमडेगा जिला समिति की चिट्ठी, मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी के मुताबिक बसंत लोंगा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर गठबंधन धर्म के विरुद्ध कार्य किया है। बसंत लोंगा पर पार्टी कार्यकतार्ओं को भी दिग्भ्रमित करने का आरोप लगा है। विनोद कुमार पांडेय ने लिखा है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बसंत लोंगा को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अगले 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य राकेश लकड़ा, सैमुअल टोपनो और नारायण मांझी से स्पष्टीकरण मांगा है। इन पदाधिकारियों पर बसंत लोंगा के पक्ष में प्रचार करने और कार्यकतार्ओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप है। जारी पत्र में कहा गया है पत्र प्राप्ति के सात दिन के अंदर अपना लिखित पक्ष पार्टी कार्यालय में रखें, नहीं तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।