चाईबासा में पहली बार निकली बाल कांवड़ यात्रा, नन्हे भक्तों ने किया शिव का जलाभिषेक

Religious

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम जिला में सावन माह की शिवभक्ति से चाईबासा का माहौल रविवार को और भी भक्तिमय हो उठा, जब मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से पहली बार बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशेष यात्रा में 5 से 13 वर्ष के करीब 100 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यात्रा की शुरुआत शहर के शंभू मंदिर से हुई और नन्हे कांवड़ियों का समूह पदयात्रा करते हुए शिवा मंदिर पहुंचा। पूरे मार्ग में ‘बोल बम’ और शिवभक्ति के गीत गूंजते रहे। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोग रास्तेभर उनकी हौसलाअफजाई करते नजर आए।

आयोजन की संयोजिका खुशबू जिंदल ने बताया कि पहली बार आयोजित इस बाल कांवड़ यात्रा को अभिभावकों और समाज का अपार सहयोग मिला। चाईबासा जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने कहा, “हमारे एक आमंत्रण पर सैकड़ों माता-पिता अपने बच्चों के साथ पहुंचे, यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। यात्रा के दौरान बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर बच्चों का स्वागत किया, उन्हें चॉकलेट बांटे और स्मृति चिह्न के रूप में मेडल भेंट किए। बच्चों की आस्था और ऊर्जा ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्वेता जलान, सलाहकार सदस्य लता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, सह संयोजिका मनीषा अग्रवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाला सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। बाल कांवड़ यात्रा ने यह संदेश दिया कि हमारी संस्कृति और आस्था की परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना न केवल आवश्यक है।

Spread the love