चैनपुर के बकरा कोना गांव के तलाब से अधेड़ का शव बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk
चैनपुर/गुमला :
चैनपुर थाना अंतर्गत कुड़केल गांव के बालाछापर स्थान स्थित एक तालाब से पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। कई दिनों तक पानी में शव रहने के कारण शव से काफी दुर्गंध भी आ रही थी। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। अधेड़ व्यक्ति लाल रंग का शर्ट पहने हुए हैं। वही चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि शव की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह गांव का ही एक व्यक्ति शौच के लिए बाला छापर स्थित तालाब के पास गया था जहां उसने तालाब में एक व्यक्ति का शव तीरता हुआ देखा जिसकी सूचना उसने पंचायत समिति सदस्य अरविंद एक्का को दी। इसके उपरांत अरविंद एक्का ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला एवं आसपास की गांव से पहुंचे लोगों से शव की पहचान करने की बात कही। परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई।