चैनपुर में तीन अवैध शराब उत्पादक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk
चैनपुर /गुमला : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की अहले सुबह चैनपुर मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध महुआ शराब की बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और कई घरों से सैंकड़ों लीटर महुआ शराब को जप्त करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। उत्पाद विभाग की टीम सर्वप्रथम चैनपुर के बुटबारी बस्ती पंहुची जहां कर घरों में छापामारी करते हुए महुआ शराब को जप्त किया। जिसके बाद चर्च रोड, ब्लाक मोड़ सहित कई जगहों पर छापामारी करते हुए सैकड़ों लीटर महुआ शराब को जप्त कर लिया। वहीं मौके पर उत्पाद दरोगा मंजुर आलम ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा। इधर छापामारी की सूचना मिलते ही शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।